पाटीदार शादी परिवार और पाटीदार समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन की तरफ से परिचय पत्रिका प्रकाशन की हार्दिक शुभकामनाये।
आत्मीय स्वजन
शुद्धात्म वंदन!
हम सभी के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है की परम पिता परमेस्वर द्वारा बनाई जा चुकी जोड़ियों को मिलाने का माध्यम बनने का सौभाग्य हमें इस परिचय सम्मलेन के माध्यम से और पाटीदार शादी के कार्य से मिला और मिलता रहता है।
हम आपके स्वास्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हैं एवं आपके पुत्र/पुत्री के विवाह हेतु उत्तम चयन में सहायक होना चाहते हैं। आपके द्वारा प्रदत्त स्नेह, आशीर्वाद एवं सहयोग के परिणामस्वरूप हम प्रविष्टियों एवं विश्वसनीयता के क्षेत्र में निरन्तर प्रगति कर रहे हैं।
हमारा एक मात्र लक्ष्य समाजसेवा करना है एवं अपने समाज के होनहार युवक-युवतियों को जीवनपथ पर यशस्वी एवं प्रगतिशील जीवनसाथी के चयन में सहायक होना है।
आओ अपने बच्चों के लिए अनमोल जीवन साथी का चयन सामाजिक मंच पर आयोजित परिचय सम्मेलन के माध्यम से कर आर्थिक और मानसिक पेरशानी से बचें।
विशेषकर युवा युवतियों से निवेदन है कि परिवार से समाज बडा होता है और वह अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए जीवन साथी चयन की व्यवस्था दे रहा है, इसका लाभ अवश्य उठावें।
मानवीय स्वभाव है, दूसरों से परिचय बढाना और अपना काम निकालना। आज की भौतिकवादी संस्कति में कदम कदम पर परिचय से ही वास्ता पडता है। परिचय की एक अनमोल विशेषता है, कि वह समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को तत्काल आपस में मिला देता है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए किये जा रहे इस परिचय सम्मलेन में आप सभी पधारे प्रतिभागी अपनी आखो में सपने लेकर आये उसमे उन्हें सफलता मिले , उन्हें आशा और अपेक्षा के अनुरूप जीवन साथी मिले ऐसी मेरी हार्दिक शुभकामनाये है।
इस शुभ अवसर पर सभी समाजजनो , विज्ञापन दाताओ , प्रतिभागी व् उनके परिजनों तथा इस विशाल आयोजन को पूर्ण आकर देने में रात दिन तन , मन , धन से जुटने वाले साथी कार्यकर्त्ता बंधुओ एवं ऐसे सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले समस्त महानुभाव का हार्दिक अभिनन्दन करता हु।
आपका,
राम पाटीदार
आयोजक -: पाटीदार शादी परिवार
Patidarshadi.in
ग्राम-सखेड़ी शाजापुर म. प्र.