सामाजिक मंच से युवा युवतियों को परिचय के माध्‍यम से जीवन साथी चयन करने तक की सारी व्‍यावहारिक व्‍यवस्‍था -

सामाजिक मंच से युवा युवतियों को  परिचय के माध्‍यम से जीवन साथी चयन करने तक की सारी व्‍यावहारिक व्‍यवस्‍था  -

1.  परिचय सम्‍मेलन के माध्‍यम से एक मंच पर, एक साथ माता पिता सगे संबंधियों के साथ युवा और युवति उपयुक्‍त जीवन साथी का चयन करने के लिऐ स्‍वतन्‍त्र और निश्चिन्‍त रहते है। सबको देखने परखने और चर्चा करने के लिए पर्याप्‍त समय दिया जाता है ।
2.  परिचय सम्‍मेलन में अपरिहार्य कारणों से युवक युवति उपस्थित नहीं हो सके तो वे परिचय पुस्तिक जो संबंध बनाने का एक विश्‍वसनीय साधन और माध्‍यम है के व्‍दारा योग्‍य परिवारों से संम्‍पर्क कर सकते हैं।
3.  कई परिवार परिचय सम्‍मेलन की सूचना के अभाव में या अन्‍य कारणों से उपस्थित नहीं हो सकते हैं वे भी परिचय पुस्तिका पाप्‍त कर बेटे बेटियों के लिए अच्‍छा रिश्‍ता तय कर सकते हैं।
4.  परिचय सम्‍मेलन का यह आयोजन उन सक्रिय और विचारवान युवा-युवतियों के लिऐ हो रहा है, जो अपने माता पिता की चिन्‍ता से भली-भांति परिचित होकर सामाजिक मंच के माध्‍यम से अपने क्रान्तिकारी विचारों के व्‍दारा अन्‍य युवा युवतियों में प्रेरणा जाग्रत कर अपने लिऐ योग्‍य जीवन साथी का चयन करते हैं।
5.  परिचय सम्‍मेलन, आपके साथ आपके बच्‍चों को समाज के कई परिवारों से मिल कर परिचय बढाने का अमूल्‍य अवसर प्रदान करता है, जिसके व्‍दारा भविष्‍य में आने वाली कई समस्‍याओं का समाधान हो सकता है।
6.  परिचय सम्‍मेलन आपको आर्थिक और मानसिक चिन्‍ता के बोझ से भी मुक्ति दिलाता है।

पाटीदार समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन के नियम - 

1. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 01/03/2023 है
2. सम्मेलन में देश-विदेश का भी पाटीदार  प्रत्याशी (युवक-युवती) अपने अभिभावकों के साथ भाग ले सकते है |
3. सम्मलेन में 18 वर्ष या अधिक आयु वाली युवती और 21 वर्ष या अधिक वाले युवक ही प्रत्याशी हो सकेंगे ! परित्यत्क/परित्यक्ता भी प्रत्याशी हो सकेंगे |
4. प्रत्याशी/अभिभावक फॉर्म को स्पष्ट भरें ! राशि वापसी योग्य नहीं होगी ! अधूरे, काटछांट या अस्पष्ट लिखे गए आवेदन पत्र को निरश्त करने का अधिकार परिचय सम्मेलन समिति के पास निर्विवाद रूप से सुरक्षित रहेगा !
5. पंजीयन शुल्क एवं विज्ञापन शुल्क, कमल जी पाटीदार (बागली वाले ) के नाम से उनके दिए गए नंबर  ( 9340147049 )पर होंगे ।
6. प्रत्याशी का परिचय उपस्थिति के अनुरूप होगा। कार्यक्रम की अन्य जानकारी www.patidarshadi.in और  coordinatorshub.com पर उपलब्ध होगी।
7. प्रत्याशी एवं उनके परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी अपने सूत्रों से स्वयं ही प्राप्त करें, समिति इसके लिए उत्तरदायी नहीं होगी। सहायता के लिए पाटीदार शादी परिवार की टीम वास्तविक , उचित  हेल्प कर सकती है 
8. कुंडली या बायोडाटा की एक प्रति संलग्न करना अनिवार्य है, पंजीयन शुल्क में स्मारिका का मूल्य सम्मिलित है, भोजन सम्मलेन स्थल पर उपलब्ध होगा |
9. विधवा/विधुर की स्थिति में मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं तलाकशुदा की स्थिति में कोर्ट का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा !
10. इच्छुक प्रतिभागी अपनी सम्पूर्ण एवं व्यक्तिगत एवं पारिवारिक जानकारी निम्न email ID - या whatsapp नंबर पर भेज सकते है।  
Email ID - Patidarshadi.in@gmail.com        mobile number- 9340147049
11. युवक पक्ष्य आवेदन शुल्क 1500 रूपए और युवती पक्ष्य निशुल्क रहेगा।
12. प्रोग्ग्रम स्थल - RK Resort & Gardan कालिका माता मंदिर चौराहा , पुंजापुर रोड बागली जी. देवास (म. प्र. )
13. परिचय सम्मलेन में आये प्रतिभागियों व् परिवारजनो के लिए नास्ता व् भोजन की उत्तम व्यवस्था रहेगी। 
14. समय प्रातः 8.00  बजे से रहेगा। 
15.प्रदेश से बाहर या नोकरी  ड्यूटी से छुट्टी नहींमिलने के कारण यदि कोई बालक बालिकाएं उपस्थित नहीं हो पाते है तो उनके लिए ऑन लाईन व्यवस्था भी रहेगी ।(लेकिन इसकी सूचना पूर्व से देनी होगी ।
विशेष कारणों पर ही लागू ।)

आयोजक कर्ता - अम्बाराम जी पाटीदार मित्र मंडल (9993202104)
पाटीदार शादी परिवार (राम जी पाटीदार) (9399604709)

आवेदन हेतु संपर्क करे - पाटीदार शादी परिवार (7879790051)
 कमल जी पाटीदार - (9340147049)
 हरिशंकर पाटीदार(शिक्षक) - (9300914418)
 हुकुमचंद्र पाटीदार (जेके) - (9977452201)
 मुकेश पाटीदार (CA)- (9907092777)
 अशोक पाटीदार - (9425987888)
 आशीष पाटीदार -(9752153825)

 

  5th July, 2022