शादी की उम्र 21 वर्ष किए जाने से समाज में कैसा बदलाव आएगा?

शादी की उम्र 21 वर्ष किए जाने से समाज में कैसा बदलाव आएगा?

शादी की उम्र 21 साल किए जाने का समाज पर क्या प्रभाव होगा, इसे लेकर भी युवा आशान्वित हैं। 94 फीसदी युवा बताते हैं इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। 6 फीसदी युवा शादी की उम्र में बदलाव का असर नकारात्मक मानते हैं।

  1. युवा कहते हैं कि समाज बदलेगा, कॅरियर पर फोकस करेंगे युवा, निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ेगी।
  2. काॅलेजों में युवाओं के अलग-अलग समूहों से बात करने पर उन्होंने शादी की उम्र 21 वर्ष किए जाने के निर्णय को सही बताने के अपने-अपने तर्क भी दिए हैं।
  3. शादी की उम्र 21 हाेने से जीवन के बड़े फैसले लेने की परिपक्वता रहेगी।
  4. छात्राओं का कहना था कि शादी की उम्र 21 साल किए जाने से वह शादी-ब्याह के चक्कर में न फंसकर कॅरियर पर फोकस कर सकेंगीं।
  5. सामाजिक परिवेश में भी बदलाव आएगा, दंपत्ति की उम्र परिवक्वता की होने पर वह जीवन से जुड़े निर्णयों को दोनों की सहमति से ले सकेंगे। अभी पुरुष आधारित निर्णय ज्यादा लिए जाते हैं।

team patidarshadi.in

  30th July, 2019