पाटीदार समाज में संबंध क्यू नही हो रहे ?

*अमित पाटीदार 
Mo.no. 9755883524 
उज्जैन
घोष आनक वादक 
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ*


🙏 नमस्कार भईया जी 
आप जो शादी से जुड़ा सुझाव मांग रहे है की समाज में शादी क्यो नही हो रही है ।
उसके कही कारण हो सकते है । मेरे अनुभव से  समाज के सभी परिजनों से  गृह संपर्क का कम होना । आज के समय में कोई भी समाज या संगठन हर घर का संपर्क नहीं कर रहा है । जिससे सभी को समाज के होने का आभास महसूस हो। वर्तमान में COVID  ने सबका संपर्क ही नष्ट कर दिया है । 
जीवन में सभी का आपस में संपर्क होने से ही समाज और संगठन की संख्या बढ़ाई जा सकती है । 
समाज में सभी युवा के पास 4G टेक्नोलॉजी का दूरभाष यन्त्र है । बाकि युवा के परिजनों के पास 2G टेक्नोलॉजी का दूरभाष यंत्र है । जिससे समाज और समाज के वरिष्ठजनों से संपर्क नहीं बन पाता है । इसके लिए हम सभी को हमारे सभी परिजनों को और वरिष्ठजनों को समय समय पर टेक्नोलॉजी से जुड़े रहने के लिए 4G टेक्नोलॉजी का उपयोग करना जरूरी है । जिस प्रकार समाज के  सभी वर्गों में शिक्षत ओर अशिक्षित होने जैसी समस्याएं दूर की जा सकती हैं । यदि समाज मे सभी शिक्षित हो जाए तो वातावरण भी शिक्षित हो जाता है । 
मेरे यह सुझाव में कोई त्रुटि या सुधार की आवश्यकता होता आप मुझे पुनः संदेश भेज सकते है । किसी भी
 प्रकार की त्रुटि के लिए  भूल-चूक  मेरी माफी स्वीकार करे । में आशा करता हूं । आपको मेरा सुझाव पसंद आए । 
 🙏 जय सरदार 🙏

  20th February, 2022